
सासनी 16 जनवरी । 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सासनी प्रथम पर बालाजी कॉनकास्ट की 33 केवी लाइन सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। इसी कारण 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक शासन द्वारा निर्गत इगलास रोड, इंडस्ट्रियल फीडर और टाउन प्रथम फीडर के इगलास रोड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी आशीष रत्न ने बताया कि इस दौरान कोई भी विद्युत संबंधी कार्य स्वयं न करें, क्योंकि परीक्षण एवं सुंदरीकरण के दौरान बिजली कभी भी आ-जा सकती है। विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा के लिए पूर्व में ही आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें।

















