
हाथरस 16 जनवरी । हाथरस में आज नगर पालिका ने आगरा रोड पर व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे लगे अवैध खोखे, ठेले-गाड़ियां, स्ट्रीट फूड काउंटर, टीन शेड, होर्डिंग, विज्ञापन बोर्ड और अन्य अस्थायी व कच्चे-पक्के निर्माण हटाए गए। कई स्थानों पर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए, जबकि कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। अभियान की शुरुआत कोतवाली चौराहे से हुई और यह आगरा रोड बंबा तक जारी रही। टीम ने सड़क की पटरियों और फुटपाथों पर बने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। भट्टियों, तख्त, काउंटर और फुटपाथ पर पड़े ईंट-बादरपुर सहित अन्य सामान जब्त किया गया। रोडवेज बस स्टैंड के सामने बने होटल और ढाबों की भट्टियां भी हटाई गईं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने चेतावनी दी कि यदि दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करेंगे, तो कार्रवाई और सख्त होगी। अभियान 17 जनवरी को शहर के प्रमुख बाजारों में भी चलाया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और फुटपाथ पर रखा अवैध सामान जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।


















