
सादाबाद 16 जनवरी । दगसह गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल पर कथा श्रवण के लिए दर्जनों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा में आचार्य पचौरी जी महाराज भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। शुक्रवार को कथा में कंस द्वारा श्रीकृष्ण और बलराम को मथुरा बुलाने और उन्हें मारने की योजना का प्रसंग सुनाया गया। आचार्य पचौरी ने बताया कि कंस को आभास हो गया था कि उसका अंत श्रीकृष्ण के हाथों होगा, इसलिए उसने छलपूर्वक उन्हें मथुरा बुलाया। हालांकि, उसकी सभी योजनाएं विफल रहीं। कथा के दौरान पंडाल “जय श्रीकृष्ण” और “हरि बोल” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तिभाव में लीन दिखाई दिए। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी श्रद्धापूर्वक कथा सुन रहे हैं। कथा के मध्य ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने आचार्य पचौरी जी महाराज का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर आचार्य जी को सम्मानित किया। आयोजक अशोक शर्मा, श्याम शर्मा और आकाश शर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए बैठने, पानी, छाया, प्रसाद और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा के समापन तक प्रतिदिन भंडारे और प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।

















