
सादाबाद 16 जनवरी । नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारियों और दुकानदारों के साथ कथित अभद्रता तथा सामान तोड़े जाने के विरोध में पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने एसडीएम मनीष चौधरी से मुलाकात की। पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने एसडीएम को बताया कि अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी का व्यवहार निंदनीय था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी स्थिति में व्यापारियों, फुटपाथ पर बैठने वालों या दुकानदारों के साथ अभद्रता नहीं होनी चाहिए। अग्रवाल ने सुझाव दिया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शासन के तय नियमों के तहत, दिन में, पूर्व सूचना देकर और मानवीय तरीके से की जानी चाहिए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दुकानदारों का सामान सुरक्षित रहे और किसी को अनावश्यक नुकसान न पहुंचे। इस पर एसडीएम मनीष चौधरी ने पूर्व विधायक को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि भविष्य में किसी भी दुकानदार या व्यापारी के साथ गलत व्यवहार न हो और किसी के सामान को नुकसान न पहुंचाया जाए। एसडीएम ने यह भी कहा कि अतिक्रमण अभियान नियमों के दायरे में, संयम और संवेदनशीलता के साथ चलाया जाएगा।

















