
सादाबाद 16 जनवरी । कस्बे में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के चौथे दिन आज नगर पंचायत प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। इस दौरान नगर क्षेत्र में लगे सात यूनिपोलों को ध्वस्त कर जब्त कर लिया गया। नगर पंचायत सादाबाद ने दो दिन पहले इन यूनिपोलों पर नोटिस चस्पा किए थे। संबंधित व्यक्तियों या फर्मों को 13 जनवरी 2026 की शाम तक नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर यूनिपोल अधिष्ठापन से संबंधित प्राधिकरण पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम चेतावनी दी गई थी। नगर पंचायत प्रशासन के अनुसार, जिन यूनिपोलों के संबंध में निर्धारित समय सीमा के भीतर वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई, या जिनकी अनुमति अवधि समाप्त हो चुकी थी, उन्हें अवैध मानते हुए यह कार्रवाई की गई। समय सीमा समाप्त होने के बाद नगर पंचायत ने ऐसे यूनिपोलों को ध्वस्त कर अपने कब्जे में ले लिया। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों पर अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, न ही बाजार में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त किया जाएगा।

















