
हाथरस 16 जनवरी । मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान का दूसरा चरण 6 जनवरी से जारी है। इसके अंतर्गत 17 और 18 जनवरी 2026 (शनिवार और रविवार) को महा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में उन मतदाताओं को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा, जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या जिनका नाम मतदाता गहन पुनरीक्षण की ड्राफ्ट सूची में नहीं आया है। ऐसे नागरिक फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र बनवाना हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि सरकार द्वारा आधार कार्ड की प्रमाणिकता पर धीरे-धीरे भरोसा कम होता जा रहा है। वोटर कार्ड न केवल मतदान के लिए जरूरी है, बल्कि यह देश की नागरिकता का प्रमाण भी माना जाता है। फॉर्म-6 के साथ नागरिक को एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति और सरकार द्वारा निर्धारित किसी अन्य पहचान पत्र की छाया प्रति जमा करानी होगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो लोग अब मतदाता सूची में नाम बढ़वाने में रुचि नहीं लेंगे, उन्हें भविष्य में कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इनमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS), आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, श्रम कार्ड योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाथरस के सभी बूथों पर कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं, ताकि किसी नागरिक को वोट बढ़वाने में कोई परेशानी न हो। मतदाता अपनी समस्या या सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9286866252 पर संपर्क कर सकते हैं।

















