
हाथरस 16 जनवरी । शहर के अलीगढ़ रोड लेबर कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खिचड़ी सहभोज से पूर्व विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ, जिनमें गीत, नृत्य एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य डॉ. रोहिताश पाराशर जी ने मकर संक्रांति पर्व की वैज्ञानिक एवं धार्मिक विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इस पर्व के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो स्वास्थ्य, प्रकृति और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठी, कोषाध्यक्ष बृजलाल शर्मा, प्रबंधन समिति से श्री मनोज अग्निहोत्री, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा सहित समस्त आचार्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी सहभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम सौहार्द, संस्कार और सामाजिक समरसता का संदेश देता हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

















