
हाथरस 16 जनवरी । देवर अश्लील हरकत करता है, तो पति अतिरिक्त दहेज में कार मांगता है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने अलीगढ जनपद के रहने वाले ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी अप्रैल 2025 में अलीगढ के थाना अतरौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में 15 लाख रुपए खर्चा किया था। विवाहिजा शादी के बाद विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची और अपना दाम्पत्य निर्वाह किया, लेकिन ससुराल के लोग पति, सास, ननद, देवर ताहिने उलाहने देने व शारीरिक व मानसिक रूप से तंग परेशान व प्रताड़ित करते हुए अतिरिक्त दहेज में एक स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करने लगे। डरा धमकाकर उसका स्त्रीधन लेकर अपने कब्जे में कर लिया, विवाहिता के साथ मारपीट करत,े गन्दी गन्दी गालियां देते, जान से मारकर पति का दूसरा विवाह करने की धमकियां देने का ससुराल के लोगों पर आरोप है।
ससुराल के लोग कहते कि वर्तमान गांव के प्रधान हैं, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। इसके अलावा देवर आए दिन मौका पाकर विवाहिता के साथ अश्लील हरकते करता। इस बात की शिकायत करने पर सास व पति विवाहिता के साथ ही मारपीट की। विवाहिता के पिता व परिजनों ने भी अनेकों कई बार समझाया बुझाया, लेकिन ससुराल के लोग किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं होते। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने बुरी तरह से मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आरोप है कि 25 नवंबर को पति, सास, देवर, ननद एक गाड़ी में बैठकर विवाहिता के मायके आये और आते ही उसको गाली गलौज देने लगे, यहां पर मारपीट करने का भी आरोप है। ससुराल के लोग धमकी देकर गए कि तुझे किसी भी कीमत पर अपने यहां नहीं रखेंगे, यदि तू आई तो तुझे जान से मारकर तेरी लाश का भी पता नहीं चलने देंगे। हंगामा होने पर गांव के लोगों को जमा होता देख आरोपी धमकियां देते हुए भाग गये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

















