
हाथरस 16 जनवरी । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी रीना देवी पत्नी राजकुमार वर्तमान में मौहल्ला कसाई खाना मैण्डू में रहती है। रीना देवी 09 जनवरी 2026 की सुबह करीब 08.30 बजे अपने घर से उधारी के रूपये इमरान पुत्र असलम के घर देने जा रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में सद्दाम पुत्र इस्लाम उर्फ बंटी निवासी कसाई खाना मिला और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट पर आमदा होने लगा, विरोध किया तो आरोपी जाति सूचक शब्द, कह कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। शोर सुनकर सद्दाम के घर वाले अरमान पुत्र इकबाल, कपिल व वकील उर्फ विक्की, हिना पत्नी वकील उर्फ विक्की, सोनी पत्नी कपिल भी मौके पर आ गये। हंगामा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

















