
हाथरस 16 जनवरी । घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है। यह मामला कोतवाली हाथरस जंक्श न के गांव अहेरियाना का है। पुलिस को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव अहेरियाना गांधीनगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र पप्पू सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह आठ जनवरी 2026 की शाम को करीब आठ बजे अपने घर पर अपने पिता के साथ बैठा था, तभी आरोपी डालचन्द्र, अशोक, विजेन्द्र पुत्र नत्थीलाल व केशव पुत्र कालीचरन अचानक घर में घुस आए और लाठी डण्डा व कुल्हाडी से हमला कर दिया। अपने भाई अजय को फोन किया तो अजय ने 112 पर फोन किया, जब तक 112 की गाड़ी आई, तब तक आरोपी मारपीट कर भाग गये और जाते जाते धमकी देकर गये कि तेरे परिवार को खत्म कर देगे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

















