
हाथरस 16 जनवरी । इगलास रोड स्थित गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई। शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी रेनू पत्नी मुकेश कुमार निवासी टुकसान ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी दुकान का विवाद न्यायालय में चल रहा ह,ै इसी विवाद के चलते आरोपी राजनलाल पुत्र डोरीलाल, रामवती पत्नी राजनलाल, धर्मेन्द्र एवं जीतू पुत्र राजनलाल निवासी टुकसानएक राय होकर गाली गलौज करने लगे, जब रेनू ने गालियां देने का विरोध किया तो आरोपियों ने महिला को जमीन पर गिराकर लातघूसांे से मारना पीटना शुरु कर दिया। यह देख महिला को बचाने उसकी बेटी पिंकी आयी तो सभी ने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट में मां बेटी घायल हो गईं। शिकायत के बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार कराया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

















