
हाथरस 16 जनवरी । उधार दिए रुपए मांगने पर की अभद्रता करने का आरोप है। किसान कोल्ड स्टोरेज गढ़ी बलना के संचालन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव भिलोखरी निवासी प्रमोद सिंह पुत्र राम सिंह का जलेसर रोड गढ़ी बलना के निकट किसान कोल्ड स्टोरेज है। आरोप है कि कोल्ड स्टोरेज पर सुमित शर्मा उर्फ सुमित गौतम पुत्र अरुण कुमार निवासी भोपतपुर थाना हाथरस जंक्शन द्वारा आलू की खरीद फरोक्त का कार्य व्यापारी के रूप में काफी समय से किया जा रहा है, जिस कारण सुमित शर्मा का प्रमोद सिंह के पास उठना बैठना हो गया, आरोपी ने वर्ष 2024 में कोल्ड स्टोरेज से व्यापार किया गया, उसके द्वारा प्रमोद सिंह से कहा गया कि मेरी कुछ मदद कर दो तथा मुझे इस समय चार लाख रु की आवश्यकता है, अगर व्यवस्था हो जाय तो मेरा व्यापार ठीक हो जायेगा, मैं समय से आपके पैसे वापिस कर दूंगा, उस समय पंकज कुमार पुत्र संतोष कुमार गांव तामसी तहसील चार बार में 1,70000 रुपए चैाकों के माध्यम से दिये गये व दिसम्बर 2024 में दो लाख रुपए नगद यानि कुल 3,70000 रु दिये गये। इन रुपयों का तगदा किया तो आरोपी लगातार टालमटूल करता रहा है। 09 अक्टूबर 2025 को आरोपी ने सभी रूपयांे का तगादा करने पर देने से स्पष्ट मना कर दिया और अभद्र व्यवहार किया गया। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

















