
हाथरस 16 जनवरी । हाथरस के सिकंद्राराऊ कस्बे में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप मिले। मौके से ‘कोडिनो स्टारकुल (Codistar NF)’ नाम की कुल 34 खुले सिरप बरामद किए गए। इन कफ सिरप की एक्सपायरी डेट वर्ष 2029 तक दर्ज है। इसका मतलब है कि समाप्ति से लगभग तीन वर्ष पहले ही इन्हें कूड़े में फेंक दिया गया था। गौरतलब है कि कुछ समय पहले देश के कुछ राज्यों में कोडीनयुक्त कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामले सामने आए थे। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में सक्रियता बढ़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार और कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा पुलिस व अन्य विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल जिले के थोक व खुदरा मेडिकल स्टोरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दवाओं के स्टॉक, रिकॉर्ड और खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की गई। राठी चौराहे पर स्थित दीप मेडिकल स्टोर पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। स्टोर पर स्टॉक मेंटेनेंस और रिकॉर्ड मानकों के अनुरूप नहीं थे। अनियमितताओं के चलते संबंधित मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, जांच पूरी होने तक दुकान और गोदाम को बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

















