
हाथरस 16 जनवरी । थाना चन्दपा पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत खेतों में बने ट्यूबवेलों से हो रही चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में दिनांक 15 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चितावर जाने वाले रास्ते से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से ट्यूबवेलों से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ, जिसमें 04 झटका मशीन, 03 बैटरी, सोलर सिस्टम मशीन व सोलर प्लेटें, केबिल, बैटरी चार्जर मशीन, स्प्रे टंकी तथा चोरी में प्रयुक्त औजार शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ग्राम रोहई, चितावर सहित अन्य स्थानों पर खेतों में लगे ट्यूबवेलों के ताले तोड़कर चोरी की और कुछ सामान कबाड़ियों को बेच दिया, जबकि शेष सामान बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जसवन्त पुत्र घोतालीराम एवं सुभाष पुत्र जसवन्त निवासी ग्राम चितावर, थाना चन्दपा के रूप में हुई है। मामले में थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोगों के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

















