
हाथरस 16 जनवरी । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा एवं अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा द्वारा आज थाना सासनी परिसर में नव निर्मित थाना प्रभारी कार्यालय एवं साइबर हेल्प डेस्क का रिबन काटकर विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक थाने पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में थाना सासनी पर साइबर हेल्प डेस्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल व लिंक, सोशल मीडिया के दुरुपयोग तथा बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। ऐसे में साइबर हेल्प डेस्क आमजन के लिए एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा, जहाँ पीड़ितों को त्वरित शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ आवश्यक मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। नव निर्मित साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड सहित विभिन्न साइबर अपराधों के संबंध में परामर्श दिया जाएगा तथा उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।

















