
हाथरस 16 जनवरी । हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। बच्ची के पड़ोसी युवक ने उसे अपने घर बुलाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। यह घटना तब हुई जब बच्ची खेल रही थी। पड़ोस में रहने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के कपड़े उतारकर रेप का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। बाद में बच्ची ने अपने परिवार को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार के सदस्य आरोपी युवक के घर पहुंचे, उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। वह शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। पीड़ित बच्ची एक स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

















