
हाथरस 16 जनवरी । जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज बागला इंटर कॉलेज हाथरस एवं सेठ फूलचंद बागला (पी.जी.) कॉलेज हाथरस में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोनों शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि यदि उनका नाम निर्वाचक सूची में दर्ज नहीं है तो वे समय रहते अपना नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूर्ण करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक है, और इस दिशा में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

















