
सिकंदराराऊ 16 जनवरी । सिकंदराराऊ के कासगंज रोड स्थित सोरोंजी ढाबे पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की, इसी के साथ मौके पर ढाबा संचालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान अपने साथियों के साथ अकराबाद टोल प्लाजा पर संयुक्त रूप से गुरुवार की दोपहर 12 बजे अवैध शराब के परिवहन की रोकथाम हेतु आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी फ़ोन पर मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि सिकंदराराऊ स्थित कासगंज रोड पर स्थित चोरों की ढाबे पर दो व्यक्ति शराब की पेटी उतार रहे हैं यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए सिकंदराराऊ पर तैनात कस्बा इंचार्ज रामनरेश को सूचना दी गई। मौके पर आबकारी विभाग के साथ कोतवाली पुलिस सोरोंजी ढाबे पहुंची तो वहां से पुलिस को देखकर एक युवक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा टीम ने उसका पीछा किया लेकिन वह युवक हाथ नहीं लगा। इसके बाद आबकारी विभाग और कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर सौरों जी ढाबे की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब पाई गई एवं ढाबे के पीछे बने अनिल कुमार के मकान की भी तलाशी ली गई तो उसमें भी अवैध शराब पाई गई जिसे आबकारी टीम एवं पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान ढाबा संचालक देवेंद्र कुमार व अनिल कुमार ने बताया कि उनका एक अन्य साथी गौरव कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी न्यू अंबेडकर नगर रामघाट रोड थाना क्वार्सी तीनों मिलकर आसवानी से निकलने वाले वाहनों में से शराब चुराकर अपने यहां पर ढाबे पर लाखों उसको भेज देते थे हमारा साथी गौरव आपकी टीम को देखकर अभी-अभी अपनी सफेद कार स्विफ्ट डिजायर लेकर यहीं से भागा है।

















