
हाथरस 15 जनवरी । मेला श्रीदाऊजी महाराज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के लिए भव्य ऑडिटोरियम बनाने की योजना तैयार की गई है। इस 500 दर्शकों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का अनुमानित निर्माण खर्च 20.11 करोड़ रुपये होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित स्थल पुरातत्व विभाग से संरक्षित है, इसलिए निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण और संस्कृति विभाग से अनुमति मांगी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा। एडीएम बसंत अग्रवाल ने बताया कि ऑडिटोरियम में आधुनिक साउंड सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, समुचित बैठने की सुविधा और बेहतर मंच संरचना होगी। यह स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक उत्कृष्ट मंच साबित होगा। निर्माण कार्य दोनों विभागों की मंजूरी के बाद समयबद्ध ढंग से पूरा कर जनता को सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।















