
हाथरस 15 जनवरी । हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह कोहरे के कारण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक हाईवे पर खड़े डंपर से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह करीब 45 मिनट तक केबिन में फंसा रहा। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। घटना चंदपा कोतवाली क्षेत्र के नगला बस के पास हुई। 28 साल का राजकुमार, निवासी बरला, जिला अलीगढ़ ट्रक चला रहा था और अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंपर से टक्कर हो गई। इतनी भीषण थी कि चालक का सिर केबिन का शीशा तोड़कर डंपर में पीछे से टकरा गया। वह केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक राजकुमार को किसी तरह केबिन से बाहर निकाला। उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इसी बीच, जलेसर रोड पर गंगोली फाटक के पास एक अन्य सड़क हादसा हुआ। यहां एक डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी मुस्तकीम घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।















