
हाथरस 15 जनवरी । हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिला। हनुमान चौकी से आगे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर प्रथम दृष्टया कोई चोट का निशान नहीं मिला। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी देर तक शव की पहचान के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने 35 वर्षीय युवक के शव को एंबुलेंस के जरिए हाथरस के पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया। पुलिस अब मृतक की पहचान और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। यह युवक कौन था और वह इस स्थान पर कैसे पहुंचा, इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए जांच जारी है।















