Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 15 जनवरी । ग्राम भीमनगरिया स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। मंदिर में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव के दौरान सेवा भाव को विशेष प्राथमिकता दी गई। इस पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह ने मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत आयोजित सेवा शिविर में उन्होंने भीषण शीतलहर के बीच 600 जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर असहाय एवं गरीब लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ नजर आया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल की सार्थकता तब और बढ़ जाती है जब वह दीन-दुखियों की सेवा का केंद्र बनता है। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ सामाजिक सरोकारों को जोड़ना एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने समाज के संपन्न वर्ग से आह्वान किया कि वे आगे आकर गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करें, क्योंकि भूखे को भोजन और ठिठुरते को वस्त्र देना ही वास्तविक धर्म है।

यह कार्यक्रम आयोजक सोनवीर चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने सहभागिता की। समारोह के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश टेनुआ, हेम सिंह टेनुआ, प्रेमपाल सिंह सोलंकी और अर्जुन सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में चौधरी अमर पाल, विनोद कुमार, चौधरी ओमकार सिंह, फौजी ओमवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन चौधरी गिर्राज सिंह ने किया। वार्षिकोत्सव के समापन पर मंदिर में विशेष आरती आयोजित की गई तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page