
सादाबाद 15 जनवरी । कुरसंडा स्थित गौशाला में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विधि विधान से हवन-यज्ञ संपन्न हुआ। इसके बाद गोवंश को बड़ी मात्रा में गुड़ खिलाया गया और गौशाला परिसर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति को सूर्य उपासना का प्रमुख पर्व माना जाता है। इस दिन श्रद्धालुओं ने स्नान कर तिल के लड्डू, गजक और गर्म कपड़ों का दान किया। गौशाला में प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता रूपेंद्र सिंह नंबरदार के संयोजन में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गौशाला प्रबंधन के अनुसार, मकर संक्रांति पर गोसेवा के लिए लगभग छह क्विंटल गुड़ एकत्रित किया गया, जिसे गोवंश को खिलाया गया। इसके उपरांत क्षेत्रीय लोगों के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।आयोजकों ने बताया कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और गोसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने गौमाता के संरक्षण और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

















