
सादाबाद 15 जनवरी । क्षेत्र के गांव जन्जरिया निवासी मनोज कुमार ने गांव के कुछ दबंग लोगों पर सामूहिक रूप से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और गांव छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार ने बताया कि 3 जनवरी 2026 को शाम करीब 6 बजे वह अपने गांव में जितेंद्र पुत्र मान सिंह के यहां दावत में खाना खा रहा था। इसी दौरान ऊंचा गांव निवासी राहुल पुत्र विजय पाल और जन्जरिया निवासी दिलीप पुत्र रतन सिंह, दीपक पुत्र रतन सिंह, विपिन पुत्र दुली चंद, रीके पुत्र दुली चंद सहित दो-तीन अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने मनोज को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों, लात-घूंसों से पीटा। इस घटना के समय वहां मौजूद पूरी पंगत चश्मदीद बताई जा रही है। मनोज कुमार का आरोप है कि यही आरोपी करीब एक माह पूर्व भी उसके दरवाजे पर आकर उसके भाई, मां और बहन के साथ मारपीट कर चुके हैं, जिससे पूरा परिवार घायल हो गया था। उस समय डर के कारण उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह दर्जी जाति का भूमिहीन व्यक्ति है, जबकि आरोपी पैसे वाले और दबंग किस्म के लोग हैं। आरोप है कि बीते दो महीनों में उसके साथ दो से तीन बार मारपीट की जा चुकी है और अब उसे व उसके परिवार को गांव छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित ने थाना पुलिस और प्रशासन से दबंग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए स्वयं और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

















