
हाथरस 15 जनवरी । हाथरस में आज नगर पालिका द्वारा लेबर कॉलोनी से राम मंदिर मार्ग और अलीगढ़ रोड तक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान सड़क किनारे लगे अवैध खोखे, ठेले-गाड़ियां, स्ट्रीट फूड काउंटर, टीन शेड, होर्डिंग, विज्ञापन बोर्ड एवं अन्य अस्थायी व कच्चे-पक्के निर्माण हटाए गए। कई स्थानों पर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए, जबकि कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। लेबर कॉलोनी के सामने दुकानों के बाहर लगे टीन शेड भी हटवाए गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कुछ लोगों ने अभियान में भेदभाव का आरोप भी लगाया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए और दुकानें व स्टॉल अपनी निर्धारित सीमा में ही लगाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर को सुव्यवस्थित और सुगम बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान खाद्य एवं सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसैन, ओमप्रकाश, सहित अविनाश, यशुराज, अमित, नितेश, सोनू, उमेश व नगर पालिका परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।















