
हाथरस 15 जनवरी । उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ. एम.आई. आलम द्वारा आज दोपहर नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का औचक निरीक्षण किया गया। दोपहर करीब 1 बजे मोहल्ला चामण वाला, सादाबाद स्थित नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया, जहां डॉ. अमित चौधरी अनुपस्थित पाए गए। इसके उपरांत दोपहर 1:30 बजे इस्लाम नगर, सादाबाद स्थित नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. संजय रावत एवं राजेश कुमार (सपोर्ट स्टाफ) उपस्थित पाए गए। ओपीडी रजिस्टर के अवलोकन में उस समय तक केवल 15 ओपीडी दर्ज पाई गई, जो निर्धारित लक्ष्य की तुलना में अत्यंत कम थी। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि एचआरपी (उच्च जोखिम) गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज नहीं दिया जा रहा था तथा वेलनेस गतिविधियां भी संचालित नहीं की जा रही थीं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उक्त गतिविधियों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। डॉ. एम.आई. आलम ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के क्षेत्र में लक्षित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी का निर्माण जनवरी 2026 तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के समय पुष्पेंद्र वीर सिंह (जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक) एवं दिनेश सिंह (यूएनडीपी) भी उपस्थित रहे।















