
हाथरस 15 जनवरी । नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा वार्ड संख्या-03 श्याम कुंज में नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण विकास कार्य पूर्ण किया गया। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद के आवास से बाँके लाल के आवास तक लगभग 129 मीटर लंबी सीसी इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा फीता काटकर भव्य लोकार्पण किया गया। इस सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर लगभग 16 लाख रुपये की लागत आई है। इसके पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन, जल निकासी एवं स्वच्छता की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को दैनिक जीवन में राहत मिलेगी। लोकार्पण के पश्चात श्याम कुंज के निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी का फूल-मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों के स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में वार्ड संख्या-03 के सभासद अतुल चौधरी, ठेकेदार कृष्णा चौधरी, सभासद अशोक गोला, दिनेश सिंह नन्ने, श्याम प्रधान, अन्नी पंडित, एडवोकेट रवेंद्र सिंह, हेमकांत शर्मा, दिनेश उपाध्याय, सत्यप्रकाश चौधरी, रवि अग्निहोत्री, अरविंद मित्तल, नीरज शर्मा, विनीत अग्निहोत्री, बाबूलाल, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा निरंतर किए जा रहे ऐसे विकास कार्य नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

















