
हाथरस 14 जनवरी । हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना आज बुधवार को करीब 4 बजे हुई, जब एक मैक्स पिकअप गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव पापरी निवासी 22 वर्षीय मोहन पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मोहन के गांव का संजय और उसका 7 वर्षीय भांजा दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मोहन अपने भांजे दिव्यांश को बुलाने के लिए संजय के साथ सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पचों गया था। वे तीनों वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक मोहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहन अविवाहित था और एक फैक्ट्री में काम करता था। दुर्घटना में मैक्स पिकअप और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।













