
हाथरस 14 जनवरी । हाथरस जनपद के हनुमान चौकी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय अकरम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि अकरम अपनी स्कूटी से सासनी में आयोजित उर्स में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे हनुमान चौकी के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान वहां से सांसद अनूप बाल्मीकि का काफिला गुजर रहा था। घायल को सड़क पर पड़ा देख सांसद ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायल अकरम को उठवाकर एम्बुलेंस में शिफ्ट कराया। सांसद के निर्देश पर घायल को तत्काल जिला अस्पताल हाथरस भेजा गया। जिला अस्पताल में अकरम का इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सांसद अनूप बाल्मीकि के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि समय पर मिली मदद से घायल की जान बचने की उम्मीद बनी है।













