
हाथरस 14 जनवरी । हाथरस में प्रशासन ने पुलिस बल के साथ शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान आज उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर की देख-रेख में अलीगढ़ रोड स्थित गाँधी तिराहे से घंटाघर तक पर चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थे । अभियान के दौरान सड़क किनारे से कई अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई। अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे तख्त, टेंट और तंबू लगाकर दुकानें लगा रखी थीं। इन दुकानों के बोर्ड और सड़क पर लगे टेंट-तिरपाल को नगर पालिका प्रशासन ने हटाकर अपने कब्जे में ले लिया।प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने अपना सामान खुद ही समेट लिया। सड़क किनारे सामान बेचने वाले विक्रेताओं में खलबली मच गई और कई ने अपना सामान वहां से हटा लिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द अपना अतिक्रमण हटा लें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज बहादुर ने हमारा हाथरस को बताया कि शहर में आगे भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का यह अभियान मजबूती से जारी रहेगा। बतादें प्रशासन द्वारा कल भी बागला कॉलेज रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था।













