
हाथरस 14 जनवरी । हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में देर रात कासगंज रोड पर खेमगढी़ गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई यह घटना खेमगढी़ गांव के निकट हुई। घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक बाइक चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में एक बाइक पर सवार धनपाल, अर्जुन और आदित्य घायल हो गए। ये सभी सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के निवासी हैं। दूसरी बाइक पर सवार मुकेश, मनोज और पवन भी घायल हुए, जो सिकंद्राराऊ में रेलवे स्टेशन के पास रहते हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।













