
हाथरस 14 जनवरी । मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के अंतर्गत बिसाना स्थित सिद्धपीठ माँ तारागढ़ मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 68.77 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में 57 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। यह उपलब्धि लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से क्षेत्र प्रतिनिधियों की शिष्टाचार भेंट के दौरान हासिल की गई। माँ तारागढ़ मंदिर क्षेत्रवासियों और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। स्वीकृत धनराशि से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं का विकास और श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री जयवीर सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि यह पहल धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।













