
हाथरस 14 जनवरी । वॉइस ऑफ चौकीदार सेवा समिति के प्रमुख अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी ने जनपद के सैकड़ों चौकीदारों के साथ कलेक्टरेट पहुंचकर ओसी कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मुरसान ब्लॉक के चौकीदार अभिषेक के साथ महिला और सफाई कर्मचारी द्वारा बदतमीजी की गई, उसकी वर्दी खींची गई और उसे फर्जी बताया गया। इसके अलावा पीड़ित चौकीदार के पास न तो छत है और न ही सरकार की योजनाओं के तहत कोई मकान मिला है। अनूप त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम चौकीदारों को उनकी ड्यूटी और सुरक्षा के लिए वर्दी पहनने का अधिकार है, तथा उन्हें बिना उचित कारण रोका या अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अल्प मानदेय पाने वाले चौकीदारों से जबरन बेगारी नहीं कराई जाए और 24 घंटे में 12 घंटे की ड्यूटी थाने पर लगाना उचित नहीं है। उनका संगठन ग्राम चौकीदारों को सशक्त बनाने और ग्राम स्तर पर काम करने की पहल कर रहा है। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा, जिला सचिव नंदकिशोर और अन्य चौकीदार उपस्थित रहे।













