
सिकंदराराऊ 14 जनवरी । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर वर्षों से बंद पड़े ट्रॉमा सेंटर को सुचारू रूप से संचालित कराने की मांग को लेकर पूर्व एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राना ने हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 16 जनवरी से 16 फरवरी तक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। डॉ. राना ने बताया कि कस्बा के जीटी रोड पर आवागमन अधिक होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने 2 जुलाई 2024 को भोले बाबा के कार्यक्रम के दौरान हुई सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उस समय ट्रॉमा सेंटर चालू होता तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री से ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति मिली थी और दिसंबर 2016 तक भवन भी तैयार हो गया था, लेकिन नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो आवश्यक जांच मशीनें, न पैरामेडिकल स्टाफ और न ही विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं। डॉ. राना ने मतदाताओं से जागरूक होकर बदलाव के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के बाद एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जाएगा, जिसमें ट्रॉमा सेंटर को अविलंब मानकों के अनुसार संचालित कराने की मांग की जाएगी। डॉ. राना ने दावा किया कि यदि जनता का सहयोग मिला तो एक वर्ष के भीतर ट्रॉमा सेंटर को पूरी तरह से क्रियाशील कराया जा सकता है।













