
हाथरस 14 जनवरी । ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को सस्ती और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाथरस डिपो द्वारा जनता सेवा बसों का संचालन शुरू किया गया है। इन बसों में यात्रियों को सामान्य बस किराए की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम किराया देना होगा। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में चार बसों का संचालन शुरू किया गया है, जिनमें हाथरस से कानऊ, टीकरी और विजयगढ़ के लिए बस सेवाएं शामिल हैं, जबकि बरवाना मार्ग पर जनता सेवा बस का संचालन दो दिन पहले ही शुरू हो चुका है। लंबे समय से इन मार्गों पर सस्ती और नियमित बस सेवा की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है। कम किराए के कारण इन बसों का विशेष लाभ छात्रों, मजदूरों, किसानों और रोजाना जिला मुख्यालय आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। डिपो के प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मंगेश कुमार ने बताया कि यदि यात्रियों का अच्छा सहयोग मिलता है, तो भविष्य में अन्य ग्रामीण मार्गों पर भी जनता सेवा बसों का विस्तार किया जाएगा।













