
हाथरस 14 जनवरी । जनपद में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के चार प्रमुख मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। लगभग 3.17 करोड़ रुपये की लागत से इन मंदिरों के आसपास बुनियादी और पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। शासन से बजट जारी होने के बाद संबंधित विभागों ने विकास कार्य शुरू कर दिए हैं। योजना के तहत सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर का सुंदरीकरण, प्रवेश मार्ग का सुधार, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसी प्रकार मुरसान विकास खंड के गांव राम-राम स्थित ढकपुरा मंदिर, सदर तहसील के गांव खिटौली में तपोभूमि मंदिर और सासनी क्षेत्र का प्राचीन काली मंदिर भी पर्यटन विकास योजना में शामिल हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए पाथवे, टिन शेड, पेयजल और अन्य सुविधाएं तैयार की जाएंगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी जरीना ने बताया कि इन मंदिरों के विकसित होने से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जनपद में आने वाले लोगों को भी बेहतर अनुभव और सुविधा प्राप्त होगी।













