
हाथरस 14 जनवरी । पर्यटन विभाग द्वारा “अपनी संस्कृति, अपनी पहचान – उत्तर प्रदेश” अभियान के अंतर्गत हाथरस स्तरीय संस्कृत उत्सव एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, लोक कला एवं परंपराओं के प्रति जागरूकता तथा सम्मान की भावना विकसित करना रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन पर्यटन सूचना अधिकारी ज़रीना बानो के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पीएन दीक्षित ने आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनापूर्ण संदेश प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में एसडीएम राज बहादुर सिंह एवं जिला विकास अधिकारी प्रेमनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लोक नृत्य, लोक गीत, एकल गायन, समूह गायन एवं वाद्य संगीत जैसी विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से लोक नृत्य, लोक गीत एवं एकल गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के शैक्षणिक के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास के लिए भी सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों की मेहनत, अनुशासन एवं आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग, विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों के सहयोग की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।













