
हाथरस 14 जनवरी । शहर के व्यस्ततम मार्गों में शामिल मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित मोहल्ले में विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार लगभग 15 दिन पूर्व विद्युत विभाग द्वारा इस मार्ग पर लगे पुराने 8–10 बिजली के खंभे उखाड़े गए थे, जिसके बाद नाली के किनारे एक गहरा गड्ढा बन गया, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं कराई गई। इस लापरवाही के चलते एक बिजली का खंभा नाली की ओर झुक गया है, क्योंकि उसकी एक साइड की पूरी सपोर्ट समाप्त हो चुकी है। वर्तमान स्थिति में यह खंभा किसी भी समय गिर सकता है, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों और आसपास के निवासियों को गंभीर खतरा है। विशेष रूप से इस मार्ग पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक आवागमन करते हैं, और यह मार्ग शहर का प्रमुख संपर्क मार्ग होने के कारण हजारों लोगों का रोजमर्रा का आवागमन रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संबंधित विभागों को इस समस्या की जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। निवेदक ने प्रशासन से मांग की है कि झुके हुए खंभे और क्षतिग्रस्त नाली की तत्काल मरम्मत कराई जाए तथा उखाड़े गए सभी खंभों को सुरक्षित स्थिति में स्थापित किया जाए, ताकि किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके।













