
हाथरस 14 जनवरी । आज ग्राम रूदायन स्थित टीकाकरण सत्र स्थल का प्रातः लगभग 11 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम ममता देवी एवं आशा मधु शर्मा मौके पर उपस्थित पाई गईं, जबकि आंगनवाड़ी कार्यकत्री हेमलता सत्र स्थल पर अनुपस्थित मिलीं। एएनएम के पास ड्यूलिस्ट उपलब्ध थी, जिसमें दर्ज 25 बच्चों के सापेक्ष प्रातः 11 बजे तक एक भी बच्चे का टीकाकरण नहीं किया गया था। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि सत्र स्थल पर फ्रन्टोमीटर, स्टोडियोमीटर, बच्चों एवं महिलाओं के वजन नापने की मशीन, हीमोग्लोबिन जांच उपकरण तथा आरसीएच रजिस्टर उपलब्ध नहीं थे और गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। 9 माह से 59 माह तक के बच्चों को आयरन सीरप वितरण हेतु मात्र 5–6 शीशियां ही उपलब्ध थीं तथा बच्चों की सूची भी मौजूद नहीं थी, वहीं आशा द्वारा बुलावा पर्ची का वितरण भी नहीं किया गया था। इन गंभीर खामियों पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एएनएम को समस्त आवश्यक लॉजिस्टिक के साथ सत्र स्थल पर उपस्थित होने एवं गर्भवती महिलाओं की पेट जांच हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।













