
हाथरस 14 जनवरी । आज संस्कार सिटी कॉलोनी में हर्ष उपाध्याय, दिनेश देशमुख, कपिल मोहन गौड़, संजय जैसवाल सहित अन्य लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी में विशेष रूप से आमंत्रित कृष्ण बिहारी शर्मा, शंभूनाथ पुरोहित, प्रशान्त शर्मा (पूर्व अध्यक्ष), अरविंद वशिष्ठ, करन शर्मा, गोविंद शर्मा सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भी जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें समाज की एकता एवं सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।













