
सासनी 14 जनवरी । विश्व हिंदू परिषद की इकाई मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी सासनी द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम दरकोली में नर सेवा-नारायण सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। संगठन द्वारा संचालित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों को सर्दी से राहत दिलाने हेतु कंबल और मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला सेवा प्रमुख विद्याभूषण गर्ग एवं नीतू शर्मा प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और स्थानीय जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए और मकर संक्रांति की बधाई देते हुए मिष्ठान वितरित किया। प्रखंड उपाध्यक्ष हेमंत कौशल ने कहा कि मकर संक्रांति केवल सूर्य के उत्तरायण होने का उत्सव नहीं है, बल्कि यह दान, त्याग और सेवा के संकल्प का दिन है। उन्होंने कहा, “समाज के वंचित और निर्धन वर्ग की सेवा करना ही सबसे बड़ी पूजा है। डॉ अमित भार्गव प्रबंधक श्री दयानंद शिक्षा समिति, सासनी ने कहा कि मातृशक्ति द्वारा संचालित सिलाई केंद्र न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्य धारा से भी जोड़ रहा है।” जिला सेवा प्रमुख विद्याभूषण गर्ग ने बताया कि विहिप का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है। नि:शुल्क सिलाई केंद्र इसी दिशा में एक सार्थक कदम है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं स्वावलंबी बन सकें। इस मौके पर तेजवीर सिंह खंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, अभिषेक कौशल , सोनू कौशल संगठन के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने संगठन के इस सेवाभावी कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।















