
हाथरस 14 जनवरी । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ एवं सट्टे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13 जनवरी 2026 को अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रगतिपुरम कॉलोनी के गेट के पास सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी डाकखाने वाली गली, मधुगढ़ी, थाना कोतवाली नगर, जिला हाथरस के कब्जे से 490 रुपये नकद, सट्टे की पर्ची एवं एक पेन बरामद किया गया। इस संबंध में थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 21/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार राठी, थाना हाथरस गेट मय पुलिस टीम द्वारा की गई।
















