फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा की स्मृति में मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस, शहीदों के आश्रित हुए सम्मानित

हाथरस 14 जनवरी । भारत में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस (Armed Forces Veterans’ Day) प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, जो भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा के वर्ष 1953 में सेवानिवृत्त होने की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य देश की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के बलिदान, सेवा और योगदान को सम्मान देना है, क्योंकि वे देश की सुरक्षा, अनुशासन और अखंडता की मजबूत नींव हैं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हाथरस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रघुबीर सिंह द्वारा किया गया, जिसमें शहीदों के आश्रितों को पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रत्येक को दो-दो हजार रुपये के चेक भेंट किए गए। कार्यक्रम में बसंती देवी (माता शहीद सत्यवीर सिंह), नरसो देवी (पत्नी शहीद हमवीर सिंह), चंचल देवी (पत्नी शहीद भूपेन्द्र सिंह), सीमा रानी (पत्नी शहीद संदीप सिंह), सीमा यादव (पत्नी शहीद जसवीर सिंह), गीता देवी (पत्नी शहीद मनोज कुमार), शमीना बेगम (पत्नी शहीद सुलेमान खान), ज्योति शर्मा (पत्नी शहीद सूरजपाल) एवं अनीता देवी (पत्नी शहीद चन्द्रवीर सिंह) सहित पूर्व सूबेदार प्रेम प्रकाश, जगदीश कुमार (कल्याण संयोजक), भगवान सिंह (क०स०), पूर्व हवलदार विष्णु कुमार, पूर्व हवलदार वीरेन्द्र सिंह, पूर्व हवलदार धर्मपाल सिंह, नायक धर्मवीर सिंह, दीपक कुमार, जयप्रकाश यादव, पूर्व पेटी ऑफिसर मनोज कुमार, सूबेदार सुखवीर सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
















