
हाथरस 13 जनवरी । भीषण ठंड के बीच मानव सेवा की अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूँज द्वारा सोमवार को शहर के प्रमुख स्थलों पर जरूरतमंद एवं बेसहारा बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा अभियान गोपीश्वर मंदिर एवं हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ, जहाँ ग्रुप की सदस्यों ने कड़ाके की ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों को राहत पहुँचाने का सराहनीय प्रयास किया। सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म चाय, नमकीन एवं मूंगफली का वितरण किया गया, जिससे उन्हें ठंड से कुछ राहत मिल सके। इस अवसर पर ग्रुप की आई.पी.पी. माधुरी वार्ष्णेय द्वारा बुजुर्गों को शॉल भी प्रदान की गई, जिससे सेवा भावना और अधिक संवेदनशील एवं प्रभावशाली बन गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष सीमा शर्मा, कोषाध्यक्ष कुसुम वार्ष्णेय, ईशा वर्मा, पिंकी शर्मा, कल्पना गुप्ता, रागिनी वार्ष्णेय, प्रियांशी वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने आपसी सहयोग एवं एकजुटता के साथ समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने का संकल्प दोहराया। यह सेवा अभियान न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि समाज को मानवीय मूल्यों, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश भी दे गया।

















