
हाथरस 13 जनवरी । हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गारवगढ़ी गांव में बच्चों के बीच गाली-गलौज के विरोध को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घायल मालती, जो गारवगढ़ी निवासी प्रदीप की पत्नी हैं, ने बताया कि उनका गांव के ही एक परिवार से पुराना भूमि विवाद चल रहा है। सोमवार शाम को उनकी दो बेटियां घर के पास खेल रही थीं, तभी पास के रहने वाले व्यक्ति के बच्चे ने गाली-गलौज कर दी। मालती ने इसका विरोध किया, लेकिन पड़ोसी झगड़ा करने को उतारू हो गए, जिसके बाद वह चुपचाप घर लौट आईं। मालती के अनुसार, सोमवार रात जब उनके पति प्रदीप मजदूरी करके लौटे, तो उन्होंने उन्हें पूरी घटना बताई। जब प्रदीप ने पड़ोसी से गाली-गलौज का कारण पूछा, तो आरोप है कि करीब सात आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अपने पति को बचाने आई मालती को भी आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

















