
सादाबाद 13 जनवरी । क्षेत्र के गांव नगला बीरबल और नगला मियां में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक व्यापक जन संपर्क अभियान शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र निवासी 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सरकारी सुविधा से वंचित न रहे। इस अभियान का प्राथमिक लक्ष्य उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाना है, जो गंभीर बीमारी की स्थिति में महंगे इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।अभियान के तहत, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की सपना सीएचओ प्रत्येक घर का दौरा कर रही हैं। वे ग्रामीणों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा के बारे में जागरूक कर रही हैं। सीएचओ सपना मौके पर ही आधार कार्ड, राशन कार्ड और परिवार के मुखिया का पहचान पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर रही हैं। इससे ग्रामीणों को सरकारी कार्यालयों या जन सेवा केंद्रों के चक्कर लगाने की परेशानी से मुक्ति मिल रही है। एमओआइसी डॉ. दानवीर सिंह ने घर पहुंचने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने पर जोर दिया है।

















