सादाबाद 13 जनवरी । टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला संयोजक डॉ. गोपाल के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षक स्व. पूरन चंद प्राथमिक विद्यालय कल्हू, विकास खंड- सादाबाद, जनपद- हाथरस के विद्या नगर, टेढ़ी बगिया, आगरा स्थित आवास पर जा कर हाथरस की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्रित किए।
शिक्षक पूरन चंद का देहान्त 14 फरवरी 2025 को हो गया था। टीम के सदस्यों ने स्व. पूरन चंद की पत्नी सुनीता देवी, पुत्र प्रशांत एवं अन्य परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत शिक्षक के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके द्वारा परिवार को सांत्वना दी गई और टीएससीटी सहयोग प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके तहत परिवार को 50 लाख से ज़्यादा तक की आर्थिक सहायता संगठन को ओर से की जाएगी।अध्यक्ष से परिवार की वार्ता भी कराई गई। प्रदेश अध्यक्ष ने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि हर परिस्थिति में टीएससीटी परिवार आपके साथ है। स्थलीय निरीक्षण में जिला संयोजक डॉ. गोपाल, जिला सह-संयोजक अजीत कुमार राना, प्रमेश कुमार शर्मा, ब्लाक संयोजक सादाबाद ब्रजेश भारती, प्रवक्ता केपी सिंह, ब्लॉक संयोजक हसायन पुष्पेंद्र कुमार, प्रवक्ता जितेंद्र सिंह, कृष्णकांत आदि उपस्थित रहे।

















