
हाथरस 13 जनवरी । जेसीआई हाथरस स्पार्कल ने मकर संक्रांति के अवसर पर आगरा रोड पुलिस चौकी के पास गरमा-गरम खिचड़ी वितरण का आयोजन किया। इस मौके पर जरूरतमंदों और राहगीरों को खिचड़ी खिलाई गई और गर्म कपड़े भी वितरित किए गए। इस पावन पर्व पर सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में सुनयना अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, शिवानी मित्तल, पूनम अग्रवाल, रूबी कपूर, सुनीता अग्रवाल, रूबी जैन, दीपिका, आंचल अग्रवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के माध्यम से जेसीआई हाथरस स्पार्कल ने समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

















