
हाथरस 13 जनवरी । चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव केवल गड़ी के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलेट बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रोहित पुत्र उदयवीर निवासी लाखुपुरा तथा अजीत कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चावड़ वाला मोहल्ला, सादाबाद के रूप में हुई है। दोनों युवक सादाबाद स्थित अपने कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहे थे, तभी केवल गड़ी के पास ट्रक ने उनकी बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।


















