
हाथरस 13 जनवरी । श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलीगढ़ रोड स्थित श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा से भव्य और विशाल नगर संकीर्तन का आयोजन श्रद्धा व उत्साह के साथ किया गया। नगर संकीर्तन शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जब समापन की ओर बागला कॉलेज रोड स्थित अन्न क्षेत्र गांधी पार्क (परमार्थ सेवा समिति) पहुंचा, तो वहां परमार्थ सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा संकीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं और कलाकारों का भव्य स्वागत किया गया। समिति की ओर से गरमा-गरम चाय का स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में चाय वितरित की गई तथा पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों का भी पुष्प वर्षा व पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। इसी क्रम में गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष श्री तजवंत कालरा द्वारा परमार्थ सेवा समिति के पदाधिकारियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री रमेश चंद गुप्ता, शीलेंद्र कुमार शर्मा (टेंट वाले), परसोत्तम दास खंडेवाल, मुरारी लाल पचौरी, संजीव आंधीवाल, राजीव कौशिक, माही पाल सिंह, बाल किशन, रामजी लाल कुशवाह, रामनारायण यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

















